अजमेर शनिवार को झंडे की रस्म के साथ ख्वाजा गरीब नवाज का 810 वां उर्स शुरू होने जा रहा है झंडे की रस्म के लिए भीलवाड़ा का गौरी परिवार अजमेर पहुंच चुका है गौरी परिवार के फखरुद्दीन बारी ने बताया कि उनके पूर्वजों के समय से ख्वाजा साहब के उर्स के समय झंडे को बुलंद दरवाजे पर चढ़ाने की रस्म चली आ रही है उनके परदादा दादा और पिता के बाद अब वह इस रस्म को अदा कर रही हैं उर्स की शुरुआत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के हिसाब से ही की जाएगी फखरुद्दीन गोरी ने अपने परिवार के साथ ख्वाजा साहब से कोरोना महामारी के हाथ में की विशेष दुआ की है गौरतलब है कि 29 जनवरी को झंडे की रस्म के साथ ही ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स अनौपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा 2 फरवरी को जन्नती दरवाजा खोला जाएगा और इसके बाद रजक के चांद के बाद 3 फरवरी से उर्स की औपचारिक रस्मों की शुरुआत हो जाएगी