Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

युवती को होटल में बंधक बनाकर पीटा,JLN अस्पताल में कराया भर्ती

November 1, 2022
/
Satish

अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने आरोपी श्यामलाल उर्फ श्यामा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ युवती को होटल में बंधक बनाकर मारपीट का आरोप है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पीड़ित ने रिपोर्ट देकर बताया कि 27 अक्टूबर की रात्रि को उसकी बेटी को श्‍यामलाल उर्फ श्‍यामा ने फोन कर ट्राम्बे स्टेशन में बुलाया और उसे होटल में ले जाकर जान से मारने की नीयत से मारपीट कर बंधक बना लिया। इससे उसकी बेटी बेसुध हो गई और जिसे उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

आरोपी के खिलाफ दरगाह थाने में भी मामला दर्ज

मेहता मार्केट श्री टॉकीज अजमेर निवासी प्रकाश खेरालिया ने दरगाह थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह नाला बाजार में चौधरी मौहल्‍ला फरजाना गेस्‍ट हाउस में काम करता है। रात करीब ढाई बजे वह चाय पीने के लिए होटल से बाहर आया तो एक अज्ञात युवक बुलाकर ले गया। वह उसे श्‍यामलाल उर्फ श्‍यामा के पास ले गया और उसने धमकाया कि उसके खिलाफ गवाही देने की हिम्‍मत कैसे हुई? इस पर उसने बताया कि वह उस होटल मे काम करता था तो गवाही देनी पडे़गी। इसके बाद उसे जबरन अपनी ग्रे कलर की एक्टिवा गाडी पर बिठा कर ले गया, जिस पर आगे पार्षद लिखा था। ट्रांम्‍बे स्‍टेशन के चौराहे पर पहले से मौजूद जीवन तेजी, मोन्‍टी उर्फ हरीश लौहरा व अन्‍य लोग उपस्थित थे। उसे रेन बसेरे के गेट पर गिराया और सीने पर लात और घुसे मारे। इसके बाद सीने पर पिस्‍टल रख कर कहा कि 28 को हमारी तारीख है और गवाही दी तो तुझे और तेरे घरवालो को जान से मार देंगे। जेब से 5 हजार 320 रुपए भी छीन लिए। बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागा। श्‍यामा उर्फ श्‍याम लाल क्‍लॉक टांवर थाने का हिस्‍ट्रीशीटर है। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Previous पुष्कर मेले के अवसर पर सवा लाख दीपों से पुष्कर के घाटों पर महाआरती Next पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजमेर दरगाह में दी हाजिरी, पुष्कर में की पूजा-अर्चना
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स