Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

अजमेर दरगाह में लड़की ने बनाया ऐसा वीडियो, मुकदमा दर्ज

January 14, 2022
/
Satish

अजमेर. ख्वाजा साहब की दरगाह में नए-नए तरीके से वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। इसी तरह का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें एक युवती शाहजहानी मस्जिद में जिमनास्टिक करती दिख रही है। इस संबंध में सहायक नाजिम मोहम्मद आदिल ने दरगाह थाने में शिकायत दी। पुलिस मामले में परिवाद दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।

सोशल मीडिया पर बने मीशा ऑफिशियल अकाउंट से उक्त वीडियो वायरल होने के बाद खादिमों ने इस पर एतराज जताया। खादिम हिसामुद्दीन चिश्ती ने इस संबंध में दरगाह नाजिम को पत्र लिख कर शिकायत की। उन्होंने इसे गुम्बद और मस्जिद की बेहुरमति बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

देर रात दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान के निर्देश पर सहायक नाजिम ने दरगाह थाने में शिकायत भेजी। इसमें लिखा गया है कि 15 सैकण्ड के वीडियो में काले कपड़े पहने एक महिला जामा मस्जिद के शाही घाट वाली तरफ से आस्ताना शरीफ़ को देखते हुए कव्वाली की धुन पर जिमनास्टिक करती दिख रही है। उक्त वीडियो में गुम्बद शरीफ़ की तरफ पांव को बताया गया है। इससे दरगाह की प्रतिष्ठा एवं आस्था को ठेस पहुंची है। महिला के उक्त कृत्य से आम जन में नाराजगी है। दरगाह कमेटी इस घटना की निंदा करती है। सहायक नाजिम ने लिखा है कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने और दरगाह की प्रतिष्ठा एवं गरिमा को ठेस पहुंचाने पर उक्त अकाउंट संचालन करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।

यहां वीडियो इस अपलोड नहीं किया जा सका है क्योंकि वीडियो में लड़की के पांव दरगाह के गुम्बद की तरफ नजर आ रहे हैं। सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल की ओर से दरगाह थाने में दी गई शिकायत में भी इसका जिक्र किया गया है।

Previous 810 वे उर्स के सम्बन्ध में बैठक आयोजित Next बेटी की हत्या से ज्यादा आसान लगा आत्महत्या करना
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स