Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

डेंगू की वजह से बढ़े बकरी के दूध के दाम, आयुर्वेद में डेंगू के इलाज के लिए गुणकारी माना गया है बकरी का दूध

October 27, 2021
/
Satish

प्रदेश में डेंगू जानलेवा महामारी की तरह हर दिन बढ़ रहा है मच्छरों के काटने से लोग आए दिन बीमार हो रहे हैं लेकिन डेंगू के इलाज के तौर पर डॉक्टरों का मानना है कि बकरी के दूध का सेवन करना डेंगू के इलाज में काफी फायदेमंद साबित हो रहा है डॉक्टर बकरी का दूध पीने की सलाह डेंगू के मरीजों को दे रहे हैं इसके अलावा कीवी फल और नारियल पानी की डिमांड भी बढ़ चुकी है किशनगढ़ मैं इन दिनों बकरी के दूध की डिमांड अचानक इतनी बढ़ गई है कि 30 से 40 रुपए लीटर बिकने वाला बकरी का दूध ₹100 से ₹200 लीटर बिक रहा है वही अजमेर में इसके दाम ₹200 से 1200 रुपए तक पहुंच गए हैं डेंगू पीड़ित मनोज बताते हैं कि हाल ही में उन्हें जांच में डेंगू पीड़ित पाया गया है डॉक्टर ने उन्हें बकरी का दूध पीने की सलाह दी है ताकि उनके प्लेटलेट्स बढ़ सके डेंगू में मरीज के प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से गिरने लगती है जिसकी वजह से शरीर से खून बहने की समस्या भी सामने आती है इसीलिए डॉक्टरों द्वारा बकरी के दूध के साथ ही पपीते की पत्तियों रस नारियल पानी कीवी फल आदि खाने की सलाह दी जा रही है किशनगढ़ के रघुनाथ चौधरी बताते हैं कि उनके पुत्र को भी डेंगू हुआ है जिसके लिए वे बकरी के दूध का इंतजाम कर रहे हैं लेकिन बकरी पालक के पास दूध लेने के लिए लंबी कतारें नजर आने लगी है वही बकरी पालक नोरत मल गुर्जर बताते हैं कि इसमें कोई शक नहीं है कि डेंगू फैलने की वजह से अचानक बकरी के दूध की डिमांड बढ़ गई है जिसकी वजह से कई लोग इसकी कालाबाजारी भी करने लगे हैं लेकिन बे लोगों की मदद करने के उद्देश्य से वाजिब दामों पर ही लोगों को बकरी का दूध उपलब्ध करवा रहे हैं फर्क सिर्फ इतना है की लोगों की डिमांड के हिसाब से उन्हें कम दूध उपलब्ध करवा पा रहे हैं वहीं आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमराज सेन ने मरीजों को बकरी के दूध के फायदे तो बताए ही हैं साथ ही उन्हें ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लेने की भी सलाह दी है डॉ सेन का कहना है कि बकरी के दूध से वात और पित्त का संतुलन बना रहता है जिससे डेंगू ठीक हो जाता है

Previous दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई Next किशनगड़ में ACB की बड़ी कार्रवाही, एक लाख की रिश्वत लेते चिकित्सक ट्रैप
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स