Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

यह कैसा समान ,सम्मान के नाम पर हुआ अपमान

October 3, 2021
/
Satish

भारतीय जनता युवा मोर्चा का एक छोटा सा सम्मान समारोह वाला वीडियो आज वायरल होकर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है अब जरा सोचिए इस छोटे से सम्मान समारोह वाला वीडियो चर्चा का विषय क्यों मना चलिए हम आपको बताते हैं दरअसल भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य हैं राहुल एक सवारी को लेकर जयपुर गए थे जिसका सामान उनकी गाड़ी में ही छूट गया इस सामान में मोबाइल फोन के अलावा कुछ कैश भी शामिल था पूरे सामान की कुल कीमत ₹1 लाख रुपए के आसपास थी ऐसे में कार्यकर्ता राहुल ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए अपनी सवारी को उनका सामान वापस लौटा दिया इस संबंध में उनके लिए एक सम्मान आयोजित किया गया था लेकिन जब राहुल सम्मान के लिए पहुंचे तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल जयसवाल ने उनका सम्मान करने से पहले कहा चुपचाप खड़े रहो यहां पर पहले पता तो चले कि किस बात पर माला पहनाने है बोलने के लिए तुम्हारे पास खड़े हैं तुम चुपचाप खड़े रहो इसके बाद पास खड़े कार्यकर्ता ने राहुल की इमानदारी वाली घटना का पूरा परिचय दिया और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल जायसवाल को उनके सम्मान के लिए आमंत्रित किया माला पहनाकर सम्मान करने के बाद जिला अध्यक्ष उनका हौसला बढ़ाते नजर आए लेकिन सम्मान से पहले अपमान की परंपरा वाकई में चर्चा का विषय बनी हुई है बेइज्जती करके सम्मान देना क्या वाकई में सम्मान देना है भारतीय जनता युवा मोर्चा जो इस वीडियो में अपने संस्कारों पर इतना लंबा भाषण दे चुकी वे शायद हमारी परंपरा से वाकिफ नहीं है

Previous अजमेर की बेटी ने रचा इतिहास Next अजमेर : ब्रेक फ़ैल होने के कारण असंतुलित होकर पलटा मिनी ट्रक
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स