अजमेर, 8 अगस्त। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर सोमवार को प्रेम प्रकाश आश्रम में स्थित शिव मंदिर में विशाल सहस्त्रधारा एवं रुद्राभिषेक का आयोजन राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धमेर्ंद्र राठौड़ की अगुवाई मंं किया गया। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर दूध दही चंदन शहद गंगाजल एवं पंचामृत से अभिषेक कर सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया एवं शाम को नयनाभिराम श्रृंगार कर महा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया ं।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत, सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढा, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री खिलाड़ी लाल बैरवा, राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री महेंद्र गहलोत , राजस्थान वंशावली बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री राम सिंह राव राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरमल गैदर राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव, दैनिक नवज्योति के प्रबंध संपादक श्री दीनबंधु चौधरी अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, महेंद्र सिंह गुर्जर, डॉ श्रीगोपाल बाहेती, सागर शर्मा, शक्ति प्रताप सिंह, समता राम जी महाराज, चंपालाल जी महाराज, कमल बाकोलिया, विजय जैन, महेंद्र सिंह रलावता, दीपक हासानी, दामोदर शर्मा, सौरभ बजाड़, शिव कुमार बंसल, उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल, तहसीलदार संदीप शर्मा, उद्योगपति अशोक पाटनी, राजेंद्र गोयल, अजय तैनगौर, नौरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, मंजू बलाई, रागिनी चतुर्वेदी, लक्ष्मी बुंदेल, हेमंत जोधा, कृपाल सिंह राठौड,़ पार्षद रवि बाबा, धीरज जादम, शम्भू चौहान, ओमप्रकाश डोलिया, टीकम शर्मा, तारा चंद गहलोत, बैघनाथ पाराशर, कालू दायमा, गोपाल तिलानिया, बाबूलाल दग्दी, कानाराम चोटिया कालूराम डूडी राजा मोहन जी धायल भेरू लाल गुर्जर नरेंद्र सहारन, बलराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।