अजमेर में पिछले दिनों कॉलेज छात्रा का क्षत विक्षत शव पुष्कर के जंगलों में मिलने के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज विभिन्न कॉलेजो के सैंकड़ो विधायर्थियो ने कलेक्ट्रेट तक पैदल रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दुष्कर्मियों के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग की। विधायर्थियो ने आरोप लगाया कि प्रभावशाली लोगों के दबाव के चलते मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी परिजनों को नही दी गई है। आक्रोशित युवाओं ने बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताते हुए इस मामले के निष्पक्ष जांच की मांग की और दुष्कर्म के बाद बेहरमी से हुई हत्या के दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सज़ा देने की मांग की।