Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

खरेखड़ी में सरकारी स्कूल के बच्चों ने शिक्षक के ट्रांसफर से नाराज होकर स्कूल के गेट पर जड़ा ताला

October 5, 2021
/
Satish

अजमेर श्रीनगर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले खरेखडी गांव में सरकारी स्कूल के बच्चों ने टीचर के ट्रांसफर से नाराज होकर स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और जमकर नारेबाजी की बच्चों का कहना है कि यह स्कूल दसवीं कक्षा तक संचालित है लेकिन इसमें महज 5 टीचर शिक्षण कार्य कर रहे हैं स्कूल में करीब 500-600 बच्चे अध्ययनरत हैं ऐसे में टीचरों की कमी एक बड़ी समस्या बनी हुई है इस पर शिक्षा विभाग में अंग्रेजी विषय के टीचर भंवर सिंह राठौर का ट्रांसफर कर दिया है बच्चों की मांग है कि इंग्लिश टीचर भंवर सिंह राठौर का ट्रांसफर तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए वही स्कूल में कुछ और टीचरों की भी नियुक्ति की जाए ताकि उनकी शिक्षा-दीक्षा ठीक तरह से हो सके बच्चों द्वारा किए जा रहे इस प्रदर्शन को ग्रामीणों का भी सपोर्ट मिला है क्योंकि ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है लेकिन उसके हिसाब से भौतिक संसाधनों की काफी कमी है शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है सरकार द्वारा बिना पंचायत समिति से जानकारी लिए शिक्षकों के तबादले कर दिए जाते हैं इसी का विरोध करते हुए गांव वालों ने भी बच्चों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को समर्थन दिया है वही स्कूल की प्रिंसिपल भारती पवार का कहना है कि बच्चों को समझा दिया गया है इंग्लिश टीचर भंवर सिंह राठौर से बच्चों का लगाओ ज्यादा है इसीलिए वे भावनाओं में बहकर उनके तबादले का विरोध कर रहे हैं सरपंच द्वारा बच्चों को समझाया गया जिसके बाद बच्चे कक्षा में बैठकर अध्ययन के लिए तैयार हो गए

Previous नगर निगम की टीम ने पकड़े बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग Next अजमेर की बेटियों ने रोल बॉल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स