अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम और सिविल लाइन थाने ने भैंस चोरी मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सवा तीन लाख कीमत की दो भैंस भी बरामद की है। परिवादी प्रेम सिंह ने रिपोर्ट पेश की थी कि उसकी 2 भैंस और एक पाडा 2 दिन से घर पर नहीं आए थे और आसपास की सभी जगह पर ढूंढने के बाद भी नहीं मिले। परिवादी ने शिकायत दी कि 5 सितंबर को रात 11 से सुबह 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने भैंसों को पिकअप में भरकर चुरा लिया है। सिविल लाइन पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और इसी दौरान स्पेशल टीम को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की भैंस चोरी के आरोपी मुकेश एवं आरिफ लाडपुरा पुलिया के नीचे बैठे हैं और अपने किसी साथी का इंतजार कर रहे हैं जिस पर डीएसटी टीम ने थाना सिविल लाइन के जाब्ते के साथ लाडपुरा पुलिया के नीचे से आरोपियो को गिरफ्तार किया और भैंस बरामद कर घटना में इस्तेमाल पिकअप भी जब्त की। इस मामले में आरोपी सुनील हाकला, हिमांशु, मोनू, श्योराज ओर पिंटू की तलाश जारी है।

Play Video