Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

स्मार्ट सिटी के नाम पर सड़के बदहाल, ठेकेदार को ही नहीं पता कि वह किसके आदेश से खुदाई कर रहा है

September 30, 2021
/
Satish

अजमेर वार्ड नंबर 4 महावीर कॉलोनी पुष्कर रोड इलाके में स्मार्ट सिटी के तहत खुदाई का हवाला देकर जिओ फाइबर लाइन डालने वाले बिना किसी अनुमति के सड़क की खुदाई कर रहे हैं इसकी जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद जान सारस्वत ने बताया कि महावीर कॉलोनी में सड़क की खुदाई के संबंध में जब उन्होंने पूछताछ की और अनुमति पत्र दिखाने की बात की तो ठेकेदार द्वारा टालमटोल की जा रही है कि यह खुदा ही स्मार्ट सिटी के तहत की जा रही है ठेकेदार खुद किसी विभाग का स्पष्ट नाम नहीं बता पा रहा है कि किसके आदेश से खुदाई की जा रही है खुदाई की वजह से 1 दिन पहले ही एक दंपति दुर्घटना का शिकार हो गए जिसकी वजह से पुरुष के पैर में फ्रैक्चर हो गया आए दिन इस खुदाई की वजह से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं सुबह भी एक महिला दुर्घटना का शिकार हुई स्वाध्याय भवन के सामने अनिल कोठारी ने खुद की जेब से पैसा लगाकर सड़क को ठीक करवा दिया था लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार द्वारा दोबारा खुदाई करवाकर सड़क की हालत खराब कर दी गई है वहीं स्थानीय निवासी अनिल कोठारी ने बताया कि बार-बार स्मार्ट सिटी के नाम पर खुदाई की जा रही है सड़क को वापस रिपेयर नहीं किया जाता जिसकी वजह से बुजुर्गों को भी दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है उनकी मांग है कि प्रशासन इस संबंध में जल्द ही कोई कार्यवाही करें ताकि लोगों को राहत मिल सके

Previous भिनाय उपखंड अधिकारी ने किया सीनियर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण Next बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल,केंद्र का पुतला किया आग के हवाले
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स