Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

भारतीय सेना ने स्वतंत्रता के पचहत्तर वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में तिरंगे के साथ 75 किलोमीटर साईक्लोथोन

August 14, 2022
/
Satish

अजमेर, 14 अगस्त। नसीराबाद के अग्निबाज गनर्स ने स्वतंत्रता के पचहत्तर वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। पिचहत्तर @ 75 नाम के इस कार्यक्रम में 20 प्रतिभागियों ने साईक्लोथोन में तिरंगे के साथ कुल 75 किलोमीटर की दूरी पूरी की। साईक्लोथोन का आरम्भ नसीराबाद से प्रातः 6 बजे हुआ। साईक्लोथोन का मार्ग अजमेर ग्रामीण शहर के विभिन्न इलाकों, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर से होकर नसीराबाद सैन्य स्टेशन के स्टेडियम में सुबह 10 बजे समाप्त हुआ। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर के कैडेटों ने भी साईक्लोथोन लैप में भाग लिया। प्रतिभागियों का स्थानीय लोगों और स्कूली छात्रों द्वारा उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर संबोधन के लिए ब्रिगेडियर ए मुखर्जी स्टेशन कमांडर नसीराबाद ने बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय सेना द्वारा नसीराबाद में आयोजित किए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा का भाग है। इसका उद्देश्य देशभक्ति और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है। साईक्लोथोन के अलावा नसीराबाद में सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी, देशभक्ति गीत लेखन और रंगोली प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है।
इससे पहले शनिवार को स्टेशन कमांडर ने जिले के उन सैन्य कार्मियों के परिजनों से भी बातचीत की जिन्होंने देश की सेवा के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। इस अवसर पर परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। स्टेशन कमांडर ने बताया कि इस कार्यक्रम का समापन 15 अगस्त को नसीराबाद सैन्य छावनी की इकाईयों में ध्वजारोहरण समारोह के साथ होगा।

Previous भारत माता के जयघोष से गूंजा नाग पहाड़ Next कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने किया ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की ली सलामी
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स