Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

रो-रो कर हुई बेसुध, पर नहीं दे सकी परीक्षा

September 27, 2021
/
Satish

26 सितंबर को प्रदेश में रीट परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था इस दौरान सीकर के श्री कल्याण कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें तीन महिला अभ्यर्थी देरी से आने के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गई कॉलेज के प्रवेश द्वार पर इन अभ्यर्थियों द्वारा जमकर चीख-पुकार लगाई गई लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ छात्राएं और उनके परिजन करीब 45 मिनट तक प्रवेश के लिए इंतजार करते रहे लाखों लाख मिन्नतें करते रहे लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई इस संबंध में सीकर जिला कलेक्टर को भी सूचना दी गई मगर तीनों महिला अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिल सका अभ्यार्थियों का आरोप है कि कॉलेज के प्रवेश द्वार पर किसी तरह का कोई संकेतक नहीं लगा होने की वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी इस दौरान महिला अभ्यर्थियों की परिजन गेट पर खड़े गार्ड से भी हाथ जोड़कर विनती करते नजर आए लेकिन उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला जिसकी वजह से वे लोग परीक्षा देने से वंचित रह गई चीख-पुकार करती महिला अभ्यर्थियों को पुलिसकर्मी यह कहते नजर आए की देरी से आने की वजह से आपको परीक्षा स्थल पर प्रवेश नहीं मिल पा रहा है अभ्यार्थियों का आरोप है कि वह परीक्षा शुरू होने से पहले ही सेंटर पर पहुंच चुके थे लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें कॉलेज के एक गेट से दूसरे गेट पर यह कह कर भेज दिया गया कि सेंटर में प्रवेश दूसरे गेट से दिया जा रहा है और जब भी दूसरे गेट पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि इस गेट से प्रवेश नहीं है उन्हें पहले गेट पर वापस जाना होगा अभ्यार्थियों के करुण रुदन को सुनकर वहां मौजूद पत्रकारों का भी दिल पसीज गया और उन्होंने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से छात्राओं को प्रवेश देने का निवेदन किया लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें प्रवेश नहीं दिया

Previous नगर निगम के स्वास्थ्य टीम ने शहर की दुकानों से जप्त की प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियां Next पीड़िता को परेशान कर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स