Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विकास कार्यों को समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश

August 8, 2022
/
Satish

अजमेर, 8 अगस्त। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री भजन लाल जाटव ने सोमवार को अजमेर संभाग के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री भजन लाल जाटव ने बैठक में कहा कि सरकार विकास कार्यों के माध्यम से आमजन को सुविधाऎं प्रदान कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति के बारे में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें विकास कार्यों की समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि परबतसर-हरसौर-डोडियाना सड़क के कार्य की गति बढ़ाई जाए। इसे नवम्बर माह से पूर्व पूर्ण कराने का प्रयास करें। इस 61 किलोमीटर की सड़क का निर्माण होने से अजमेर-नागौर से सीधा जुड़ाव होगा। प्रस्तावों का तकमीना सही तरीके से बनाने के साथ ही पत्रावली में सम्पूर्ण दस्तावेज संलग्न करके के लिए कहा। फरासिया-किशनगढ़ सड़क के 9 किलोमीटर का निर्माण निर्धारित समय से पहले ही पूर्ण करने का प्रयास करें। युटिलिटि शिफ्टिंग का कार्य जिला कलक्टर के माध्यम से करवाते हुए सम्बन्धित विभाग से समन्वय बनाए रखें। इसी प्रकार डेगाना-हरसौर सड़क का कार्य भी नवम्बर माह तक पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि जायल-मांगलोद सड़क का कार्य पूर्ण हो गया हैं। इसकी गुणवत्ता की जांच करवाई जाए। सरकार द्वारा स्वीकृत समस्त विकास कार्यों को तत्काल प्रभाव से आरंभ करें। निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय से पहले पूर्ण करने का प्रयास करें। कार्य की पूर्णता के अनुपात में ठेकेदारों को भुगतान सुनिश्चित किया जाए। निर्धारित समयावधि से पहले तथा उत्तम गुणवत्ता युक्त कार्य करने वाले ठेकेदारों को सम्मानित करने की भी योजना है। राज्य सरकार के पास भेजे गए विकास कार्यों प्रस्तावों की जिलेवार रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इससे कार्यों की स्वीकृति में तेजी आएगी।
उन्होंने कहा कि बिजयनगर, भिनाय एवं सावर के महाविद्यालयों के कार्यादेश जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। ब्यावर-मसूदा, मसूदा-गोयला तथा अरांई-सरवाड़ सड़कों का निर्माण आरंभ होने तक मरम्मत करवाई जाए। किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे के निर्माण कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए। विभिन्न स्थानों पर एक्सीडेण्टल जोन के कारणों को दूर किया जाए। इस मेगा हाईवे के नियमानुसार बनने तक टोल वसूली को रोकने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
अजमेर दक्षिणी विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित जनहित के मुद्दे उठाए। सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा पर 10-10 करोड़ की राशि दी जा रही है। इससे सम्बन्धित स्वीकृतियां शीघ्र जारी हो। गुलाबबाड़ी, अजमेर डेयरी एवं सुभाष नगर ऑवर ब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ कर आमजन को राहत प्रदान की जाए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री अंश दीप, पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट, प्रोटोकॉल अधिकारी श्री आलोक जैन, अधीक्षण अभियंता श्री अनिल खिंची, श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, श्री पी.आर. कुडीवाल एवं श्री आर.एल. खटीक सहित समस्त अधिशाषी अभियंता एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Previous लम्पी स्किन डिजीज के सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक Next आजादी का अमृत महोत्सव में अहिंसा मार्च के जरिए दिया देशभक्ति का सन्देश
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स