जयपुर के एक व्यापारी की ओर से अजमेर की फर्म के धोखाधड़ी कर आठ लाख तीस हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपी के जयपुर स्थित गोदाम व दफ्तर भी बंद मिले। पीड़ित फर्म के मैनेजर ने रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
चन्द्रवरदाई नगर अजमेर स्थित फर्म मैं. अनुभाव रजि. के मैनेजर चयन शर्मा ने रामगंज थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी फर्म में अलग अलग व्यापार होते है, जिसमें से एक खाद्य तेल की ट्रैडिंग का भी व्यापार है। खाद्य तेल की टैडिग के व्यापार के लिए समय - समय पर फर्म विज्ञापन देती है। जिसको देखकर 6 जुलाई 2022 को बालाजी ट्रैडिग कम्पनी कृष्ण कृपा सुभाष नगर शास्त्री नगर, जयपुर के प्रो. सुरेश चंद तिवारी ने फोन पर सम्पर्क करके बताया कि वह जयपुर में किराने का बडा व्यापारी है और खाद्य तेल का व्यापार करना चाहता है।
उसने यह भी बताया कि उनका गोदाम भुरा पटेल मार्ग 200 फीट बाईपास जयपुर स्थित है व माल की डिलीवरी गोदाम में करनी है। इसके लिए कुल 16 लाख, 57हजार, 365 रुपए का माल भेजा। इसके लिए 8 लाख, 26 हजार 965 रुपए तीन बार में बैक ऑफ महाराष्ट्र से डाले। लेकिन आठ लाख तीस हजार चार सौ रुपए का भुगतान बाकी था। उनसे सम्पर्क करने पर जल्द भुगतान की बात कही। बाद में समय लगने की बात कह दी। इस पर उसके जयपुर गोदाम पर गए तो वह बंद मिला। आस पास में पूछा तो पता चला कि यह गोदाम 15 दिन से बंद है और एक महिने पहले ही किराये पर लिया है। हमारी तरह बहुत लोग उधारी लेने आते है।
यह पता चलने के बाद बालाजी ट्रेडिंग कम्पनी के रजि. पते एल जी 7, कृष्ण कृपा सुभाष नगर शास्त्री नगर जयपुर पर गए जो बंद मिला। यह भी पता चला कि दो साल पहले ही बंद कर दिया गया। सुरेश तिवारी से सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन सम्पर्क नही हुआ। इसके बाद बात हुई लेकिन कोई संतोषजनक जवाब व भुगतान नहीं मिला। अत: विश्वास में लेकर धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने व माल खुर्द बुर्द करने के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। रामगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।