अजमेर में हुनर चारों तरफ बिखरा पड़ा है बस जरूरत है उसे सही पहचान दिलवाने की अजमेर की ऑटो चालक किशन लाल गुर्जर के पास भी एक अनोखा हुनर है वे अलग-अलग तरह की आवाजों को हूबहू निकालने का हुनर रखते हैं चाहे कुत्ते के भौंकने की आवाज हो या गाय के रंभा ने की गधे के चिल्लाने की आवाज हो या मोर की छोटे से बच्चे की रोने की आवाज हो या कोई और दूसरी आवाज इन सब आवाजों को हुबहू निकाल लेते हैं इसके अलावा उन्हें शायरियों का भी काफी शौक है बस अब उन्हें इंतजार है ऐसे प्लेटफार्म का जहां उन्हें और उनके हुनर को पहचान बन सके

Play Video