Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
water fall in ajmer hbu

हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) में बनेगी लव -कुश वाटिका, नेचुरल वाट फॉल का मिलेगा लुत्फ

July 18, 2022
/
Satish

अजमेर 18 जुलाई। वन विभाग द्वारा हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) में लव-कुश वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इसमें अजमेर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
उप वन संरक्षक श्री लाखन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत् अजमेर शहर की आनासागर झील के पास हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) क्षेत्र में 2 की लागत से करोड़ से ईको टूरिज्म विकसित करने के लिए लव-कुश वाटिका बनाई जाएगी। इसमें अजमेर जिले में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। लव-कुश वाटिका से पहाड़ियों के क्षेत्र में एक ईको टूरिज्म साईट का विकास होगा। इसमें पहाड़ी क्षेत्र से बहने वाले पानी को रोककर वॉटर लेवल को बढ़ाया जाएगा। इस स्थल पर वॉटल फॉल के पाईंटों का पर्यटक लुफ्त उठा सकेंगें। इस ईको वाटिका में पर्यटक लगभग 4 किलोमीटर के ट्रेक पर पैदल घूमकर प्रकृति का आनन्द ले सकेंगे। क्षेत्र में जूलीफुलोरा जैसी झाड़ियों को हटाकर स्थानीय प्रजाति के पौधे लगा जाएगें। इस वाटिका में फलदार, फूलदार, खुशबुदार एवं स्थानीय प्रजातियों को लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस स्थल पर पर्यटकों, आमजन, विद्यार्थियों एवं नागरिकाें के लिये रास्तों पर आराम के लिये सीटिंग बेचेंज बनाए जाएंगे। आराम से बैठने एवं प्रकृति को महसूस करने के लिये झाेंपा बनाया जाएगा। इस वाटिका को विकसित करने से अरावली ईको सिस्टम को पुर्नजीवित कर अरावली ईको सिस्टम के पौधे लगाए जाएंगें। ईको ट्रेल के दोनों तरफ औषधीय एवं छायादार पौधे भी लगाए जाएंगे। अजमेर शहर के लिये ऑक्सीजन टैंक का काम करेंगे। इस वाटिका का विकास होने से आम जनता, युवा वर्ग, बच्चे, वरिष्ठ नागरिकों को प्रकृति से जोड़ने तथा वन एवं वन्यजीव के संरक्षण के संबंध में संवेदशीलता विकसित की जा सकेंगी। यह क्षेत्र राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार पॉलीथीन एवं प्रदूषण मुक्त रखा जाएगा। वाटिका में प्रचार-प्रसार एवं जन चेतना विकसित करने के लिये इन्टरप्रिटेशन सेन्टर भी बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कर ली गई है।

Previous किसानों के लिए खुशखबरी, इस साल 70 हजार कृषि कनेक्शन जारी करेगा अजमेर डिस्कॉम Next जल शक्ति अभियान, कैच द रैन की समीक्षा बैठक आयोजित
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स