Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

मांगलियावास की महिला ने बाहुबलियों पर लगाया मारपीट और लज्जा भंग करने का आरोप

October 30, 2021
/
Satish

अजमेर मांगलियावास के अंतर्गत आने वाले सराहना थाना क्षेत्र के शोकलिया गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने परिजनों के साथ अजमेर एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता जयश्री का कहना है की 23 अक्टूबर को जब वह अपने माता और बहन के साथ अपने खेत पर काम कर रही थी तभी गांव के दबंग बाहुबली लाला राम जाट जी सा प्रधान चौधरी सांवरलाल जाट रेखा सुरता और जसोदा ने उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने की कोशिश की आरोपियों ने पीड़िता के कपड़े फाड़ कर उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और इस वीडियो को वायरल करने की धमकी दी इस दौरान आरोपियों ने उन्हें खेत में बने हुए कुएं में भी फेंकने का प्रयास किया आरोपी पक्ष जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है आरोपियों द्वारा की गई मारपीट की वजह से उन्हें और उनकी माता और बहन को गंभीर चोटें आई हैं पीड़िता ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 23 से 26 तारीख तक सिर्फ उनका मेडिकल ही करवाया जाता रहा लेकिन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है पुलिस ने उनके बयान के आधार पर भी सिर्फ आधी अधूरी एफ आई आर दर्ज की पीड़िता का कहना है कि वह अभी हाल ही में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के केकड़ी दौरे के दौरान भी मंत्री जी को ज्ञापन देने केकड़ी पहुंची थी लेकिन वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई पीड़ित पक्ष ने अजमेर एसपी के समक्ष ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है

Previous कार्डियोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ आरके गोखरू पर धोखाधड़ी का मुकदमा सदर कोतवाली थाने में दर्ज Next दिवाली के अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था मे किए बदलाव
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स