Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित

June 10, 2022
/
Satish

अजमेर 10 जून। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जेएलएन चिकित्सालय की बैठक शुक्रवार को संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज सेमीनार हॉल में आयोजित हुई।
बैठक में चिकित्सालय के भौतिक एवं मानवीय संसाधनों पर चर्चा की गई। इस दौरान संभागीय आयुक्त श्री बी. एल. मेहरा ने कहा कि चिकित्सालय में सामग्री तथा सेवा देने वालों का भुगतान समय पर किया जाए। भुगतान को प्राथमिकता के क्रम में पहले बिल प्रस्तुत करने वाले को पहले भुगतान किया जाना सुनिश्चित हो। यह कार्य पारदर्शिता के साथ हों। भुगतान के लिए प्राप्त बिलाें का रजिस्टर संधारित किया जाना चाहिए। सफाई, सुरक्षा तथा अन्य संविदा कर्मी सभी अपनी ड्यूटी पर नियमित उपस्थित रहे। बैठक में बकाया बिलों की जानकारी चाही गई।
उन्होंने कहा कि गत बैठक के निर्देशों की पालना पर विचार विमर्श किया गया। सामग्री खरीद के लिए मानक क्रय समिति बनाए जाने के निर्देश दिए गए। क्रय की गई सामग्री तथा उपकरणों की स्टॉक रजिस्टर में एण्ट्री की जांच भी की गई। प्रभारी अधिकारी के स्टॉक रजिस्टर में हस्ताक्षर होने पर ही भुगतान जारी करने के निर्देश दिए गए। सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को सुविधापूर्ण, निःशुल्क एवं गुणवत्तायुक्त उपचार सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। सीएसआर से प्राप्त सामग्री को भी स्टॉक रजिस्टर में चढ़ाया जाना चाहिए।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुमानित बजट का अनुमोदन किया गया। इसमें अतिरिक्त 20 सहायक कर्मचारी तथा 10 ट्रॉली मेन संविदा पर लेने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार 50 बैड साइड बैंच, 15 एसी, 50 डेजर्ट कूलर, एक इलेक्ट्रोनिक ड्यूल पेन बेलेन्स, 2 रेफ्रीजरेशन यूनिट, 2 डीप फ्रीजर, 4 रेमी सेन्टरीफ्यूज मशीन, 3 निडल कटर, 2 प्रिंटर कम स्केनर, एक फोटो कॉपी मशीन, 10 कम्प्यूटर ऑल इन वन एवं एक बाईपोलर ऑटेटरी मशीन भी क्रय की जाएगी।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री अंश दीप, मेडीकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. वी.बी. सिंह, आचार्य डॉ. जी.जी. कौशिक, डॉ. संजीव माहेश्वरी, डॉ. नीरज गुप्ता एवं डॉ. शालिनी मीना, पूर्व विधायक श्री राजकुमार जयपाल, मुख्य लेखाधिकारी श्री गोपाल चन्द्र ओझा एवं सदस्य श्री ललित जड़वाल उपस्थित थे।

Previous जेल का संगीत अब जेल के बाहर होगा गुंजायमान, आशाऎं ऑर्केस्ट्रा जगा रहा हैं आशा Next आबादी क्षेत्र में पैंथर ने कुत्ते पर मारा झपट्टा
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स