Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

810 वे उर्स के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

January 12, 2022
/
Satish
अजमेर, 12 जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में ख्वाजा साहब के 810 वें उर्स के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुआ।
जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा गाइड लाईन जारी की गई है। इसके अनुसार किसी भी प्रकार के धार्मिक एवं अन्य समारोहों एवं मेलों के आयोजन में नगर निगम सीमा में अधिकतम 50 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति है। प्रदेश के समस्त धार्मिक स्थल प्रातः 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक खाले जा सकते है। इस दौरान फूल-माला, प्रसाद, चादर व अन्य पूजा सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध है। धार्मिक स्थलों पर सामाजिक दूरी एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए है। डबल डोज वेक्सीनेशन, फेस मास्क, स्क्रीनिंग एवं सैनेटाईजेशन का भी प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि दरगाह तथा उर्स से जुड़े हुए व्यक्तियों, संस्थाओं एवं खादियों के माध्यम से यह अपील की जा रही है कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन की पालना करे। इसके अनुसार शनिवार रात्रि 11 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन कफ्र्यू लगाया गया है। इस कारण दरगाह एवं बाजार बंद रहेंगे। दरगाह में जायरीन को आने से बचना चाहिए। इस दौरान भीड़ से बचने की आवश्यकता है। राज्य सरकार द्वारा नई गाइड लाईन भी जारी हो सकती है। इससे वर्तमान पाबंदियों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। व्यक्तियों को अपनी धार्मिक ईबादत घर पर ही करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान से जायरीन आने का प्रस्ताव है। राज्य सरकार द्वारा धार्मिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्तियों की सीमा निश्चित है। इसकी पालना के अनुसार ही निर्णय लेने के सम्बन्ध में उच्च स्तर पर अवगत कराया जाएगा। बैठक में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं दरगाह से जुड़े व्यक्तियों के दिए गए सुझावों से राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा। सरकार द्वारा नई गाइड लाईन जारी करने पर एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद्र शर्मा एवं मुरारी लाल वर्मा, पंजीयन विभाग के श्री भगवत सिंह, सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र सिंह, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि सेय्यद नसीरूद्दीन चिश्ती, अंजुमन के सेय्यद मोइन हुसैन एवं सेय्यद वाहीद हुसैन अंगारा, अंजुमन यादगार के जाहिदुल हक चिश्ती, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री मोहम्मद जलाल उद्दीन सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Previous कोरोना टीकाकरण अभियान, जिले में 8148 को लगी प्रिकॉशन डोज Next अजमेर दरगाह में लड़की ने बनाया ऐसा वीडियो, मुकदमा दर्ज
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स