अजमेर : रीट परीक्षा की आंसर की एवं परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासक श्री एलएन मंत्री जी को ज्ञापन सौपा है,
प्रशासक एलएन मंत्री जी ने हमे वार्ता में बताया की बहुत जल्द रीट पात्रता भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर देंगे
और रीट पात्रता परीक्षा आयोजित की तिथि से परिणाम जारी करने के लिए हमें कम से कम 2 महीने चाहिए और हम उसी समय अवधि में रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम भी जारी कर देंगे ll
कल 3 बजे तक अभ्यर्थियों को त्रुटि संशोधन का मौका दिया गया है और संशोधन के बाद आंसर की जल्द जारी हो जाएगी,
रीट का परिणाम सितंबर महीने में जारी होगा l