अंजुमन यादगार चिश्तिया शेख जादरान कमेटी की तरफ से जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर अंजुमन कमेटी की मतदान प्रक्रिया 3 दिन में संपन्न करवाने के लिए आर जी अध्यक्ष और सचिव को पाबंद करने की मांग की गई है इसकी जानकारी देते हुए शेखजादा रफीक अहमद और शेखजादा जाहिद खान ने बताया कि सभी अंजुमन सदस्यों ने जिला कलेक्टर और अजमेर एसपी से गुजारिश की है कि आरजी सचिव और अध्यक्ष द्वारा चुनाव प्रक्रिया को बेवजह रोक कर रखा जा रहा है दोनों ही तानाशाह रवैया अपनाते हुए कमेटी के चुनाव संपन्न नहीं होने दे रहे यदि 3 दिन में चुनाव संपन्न नहीं कराए जाते हैं तो सभी सदस्यों की तरफ से धरना प्रदर्शन करने के साथ ही अंजुमन ऑफिस पर तालाबंदी भी की जा सकती है

Play Video