अजमेर हिंदू युवा वाहिनी संगठन कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई विवादित किताब के विरोध में जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है इसकी जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब सनराइज ओवर अयोध्या में हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है उन्होंने हिंदुओं की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे आतंकवादी संगठनों से की है जिसकी वजह से देश में रहने वाले सभी हिंदुओं में रोष व्याप्त है ज्ञापन के जरिए संगठन ने मांग की है कि सलमान खुर्शीद की पुस्तक के प्रकाशन पर रोक लगाई जाए और साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने के लिए पाबंद भी किया जाए यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा

Play Video