अजमेर, 8 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को अहिंसा मार्च का आयोजन कर देशभक्ति का सन्देश दिया गया।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला समन्वयक डॉ. श्री गोपाल बाहेती ने बताया कि अजमेर में सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से अहिंसा मार्च का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत कलेक्ट्रेट से हुई। मार्च में सैकड़ों स्कूली विद्यार्थियों के साथ ही एनसीसी, स्काउट -गाइड भी मौजूद रहे। उन्होंने अपने हाथों में तिरंगा लेकर आम जनता को घर-घर तिरंगा अभियान का संदेश दिया। भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के अवसर पर राज्य में इस प्रकार के अहिंसा मार्च एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। इससे नई पीढ़ी में देश के प्रति पे्रम का भाव जागृत होगा।
संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने बताया की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। जिसमें सैकड़ों बच्चे शामिल हुए और हर-घर तिरंगा अभियान के साथ ही इस बार आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अपने घर पर तिरंगा लगाकर हर्षोल्लास से मनाने की अपील की गई।रैली के माध्यम से नागरिकों को प्रत्येक घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया।
अहिंसा मार्च का शुभारंभ पूर्व मंत्री श्री जसराज जयपाल, संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक श्री रूपिन्दर सिंघ, जिला कलक्टर श्री अंशदीप, जिला पुलिस अधीक्षकश्री चुनाराम जाट द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।अहिंसा मार्च कलेक्ट्रेट से अंबेडकर सर्किल, अग्रसेन सर्किल, पृथ्वीराज मार्ग, सोनीजी की नसिया होते हुए महावीर सर्किल पर पहुंचकर समाप्त हुई। यहां सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी, पूर्व महापौर श्री कमल बाकोलिया,श्री महेंद्र सिंह रलावता, विजय जैन, श्री सौरभ बजाड़, उमेश शर्मा, अशोक सुकरिया, मामराज सैन, हनीष मारोठिया, हेमराज खारोलियासहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।