अजमेर, 21 अगस्त। लम्पी स्किन डिजीज के बचाव एवं उपचार के लिए पशुपालन विभाग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। जिले में अब तक 38 हजार 334 पशुओं को टीके लगाए गए है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि जिले में लम्पी स्किन डिजीज के प्रकोप से बचाव एवं उपचार की कार्यवाही की जा रही है। पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा लगातार क्षेत्र में निरीक्षण कर देखभाल, उपचार एवं सुझाव प्रदान किए जा रहे है। पशुपालकों को फिटकरी का स्प्रे, नीम का धुंआ एवं साफ सफाई की सलाह दी जा रही है। जिले में असंक्रमित पशुओं को गोट पॉक्स का टीका लगाया जा रहा है। अब तक जिले में 38 हजार 334 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। पुशओं के उपचार में भामाशाह भी लगातार सहयोग कर रहे हैं। गौ सेवा अभियान गु्रप के गौ सेवकों ने लगभग 15 हजार की राशि की दवाओं के 2 कार्टन माकड़वाली रोड पर बनाए गए आईसोलेशन सेंटर पर उपलब्ध कराए हैं। इनका उपयोग पशुओं के उपचार में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में रविवार को 2 हजार 948 संदिग्ध पशु चिन्हित हुए। इनमें से 1207 पशु संक्रमित पाए गए। उपचार के पश्चात 1153 में से 375 पशु ठीक हुए । जिले में 118 पशुओं के मृत होने की सूचना है। जिले में 3 हजार 36 स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण किया गया । साथ ही 1125 पशुओं को आईसोलेट भी किया गया।