अजमेर नगर निगम की स्वास्थ्य टीम ने सोमवार को बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए हजारीबाग के पास से प्रतिबंधित प्लास्टिक के कैरी बैग बड़ी मात्रा में पकड़ने में कामयाबी हासिल की है इसकी जानकारी देते हुए नगर निगम की स्वास्थ्य टीम के स्वास्थ्य अधिकारी रुपाराम चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि किसी वीडियो कोच से प्लास्टिक के कैरी बैग भरकर उन्हें टेंपो के जरिए आशा गंज निवासी मुकेश सिंधी के यहां ले जाया जा रहा है इस पर नगर निगम की टीम ने हजारीबाग के पास टेंपो को रोक कर उसमें से करीब 20-25 क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक के कैरी बैग बरामद किए और उन्हें लाकर नगर निगम में रख लिया इस संबंध में प्रतिबंधित कैरी बैग के मालिक मुकेश सिंधी को भी नगर निगम बुलवा लिया गया है निगम की टीम ने आम जनता से अपील की है कि वह प्लास्टिक के कैरी बैग का उपयोग ना करें खरीदारी के वक्त कपड़े के थैले का ही इस्तेमाल करें ताकि पर्यावरण और जीव जंतुओं को सुरक्षित रखा जा सके

Play Video