Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

रीट एग्जाम 2021 में पकड़े गए बाड़मेर के मुन्ना मुन्नी, दोनों निकले पति पत्नी

September 27, 2021
/
Satish

अजमेर प्रदेश की सबसे बड़ी रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को किया गया और इस दौरान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और प्रशासन द्वारा काफी सख्त इंतजाम भी किए गए थे इसके बावजूद भी कई जगहों पर गड़बड़ी की घटनाएं सामने आई हैं अजमेर के पुरानी मंडी सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में दो मुन्ना भाई परीक्षार्थी पकड़े गए हैं इसकी जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वह दोनों पति-पत्नी है लेकिन जब दोनों के परमिशन लेटर की जांच की गई तो उन पर फोटो अलग अलग थी लेकिन दोनों के माता पिता का नाम और जन्म तिथि समान थी इस पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फ्लाइंग ने दोनों को पकड़ लिया और कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया जब बोर्ड अध्यक्ष से पूछा गया कि क्या दोनों फर्जी अभ्यर्थी हैं तो उन्होंने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि दोनों में से एक महिला और एक पुरुष है दोनों पति-पत्नी है दोनों ने अलग-अलग फॉर्म भरा और परीक्षा में बैठे ऐसे में दोनों को पकड़ लिया गया यह दोनों अभ्यार्थी बाड़मेर के हैं इन दोनों की पकड़ इस तरह हुई की रीट की परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा किसी भी महिला को गृह जिले से बाहर सेंटर अलॉट नहीं किया गया था जारोली ने बताया कि दोनों के फॉर्म में सिर्फ फोटो को छोड़कर बाकी चीजें एक समान है यदि उनका सिलेक्शन हो जाता तो यह बाद में उसका करेक्शन करवा लेते लेकिन बदकिस्मती से यह परीक्षा के दौरान ही पकड़ लिए गए प्रदेश में अन्य जगहों के बारे में जानकारी देते हुए डॉ जारोली ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी कई जगह छुटपुट घटनाएं सामने आई हैं बाड़मेर में एक जगह ट्रैफिक जाम की वजह से अभ्यार्थियों द्वारा हंगामा करते हुए परीक्षा का बहिष्कार किया गया इस संबंध में भी बोर्ड नियम अनुरूप कार्यवाही करते हुए कोई फैसला ले पाएगा

Previous आखिर क्यों REET अभ्यर्थियों को लगाने पड़े गहलोत सरकार के खिलाफ नारे ,क्या था पूरा मांजरा | The Desert Xpress Next नसीराबाद में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई रीट 2021 की महापरीक्षा
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स