अजमेर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से सोमवार को गेगल टोल पर विरोध प्रदर्शन किया गया। आरएलपी पार्टी ने टोल क्षेत्र के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोकल क्षेत्रवासियों को टोल मुक्त करने और टोल के मैनेजर को हटाने के साथ विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर 48 घंटे में उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अजमेर जिला अध्यक्ष धर्म सिंह रावत ने बताया कि गेगल टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों की बढ़ती हुई मनमानी से आसपास के स्थानीय क्षेत्रवासी परेशान है। इन समस्याओं से परेशान होकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अजमेर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा का घेराव कर अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष धर्मा सिंह रावत ने कहा कि उनकी मांग है कि टोल क्षेत्र के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोकल क्षेत्रवासियों को टोल मुक्त किया जाए, ढोल की बढ़ी हुई कीमतों को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए, और गेगल टोल प्लाजा के मैनेजर मनीष कुमार को उसके अभद्र व्यवहार करने पर हटाने के साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रशासन को एनएचएआई के अध्यक्ष के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। जिन्हें 48 घंटे की चेतावनी दी गई है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हजारों कार्यकर्ता टोल पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदर्शन के दौरान एसडीएम सहित एडिशनल एसपी वैभव शर्मा, प्रशिक्षु आईपीएस सुजीत शंकर, उपाधीक्षक छवी शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, शमशेर खान, सहित थाना अधिकारी और जाब्ता तैनात रहा।