अजमेर की जीआरपी थाना पुलिस ने 10 लाख रुपए की अंतरराष्ट्रीय मूल्य की 1 किलोग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जीआरपी थाना पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।
जीआरपी थाना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि स्वतंत्र दिवस के साथ ही असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे स्टेशन पर गस्त की जा रही है। गस्त के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर संदिग्ध व्यक्ति खड़ा मिला। जो कि पुलिस को देख कर छुपने लग गया। जिस पर उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। अफीम के संबंध में उससे पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर जीआरपी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला जोधपुर निवासी सुरेश बिश्नोई ( 32 ) पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच जीआरपी थाना अधिकारी फुलेरा के नाम दी गई है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 लाख रुपए कीमत
जीआरपी थाना अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी सुरेश बिश्नोई से 1 किलोग्राम अफीम बरामद हुई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत करीब 10 लाख रुपए है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि वह किसे देने के लिए अफीम लेकर जा रहा था।