Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

एलीवेटेड रोड़ पर रविवार 16 अक्टूबर से एक तरफा यातायात होगा आरंभ

October 15, 2022
/
Satish

अजमेर, 15 अक्टूबर। एलीवेटेड रोड की एक भुजा पर रविवार 16 अक्टूबर से एक तरफा यातायात आरंभ हो जाएगा।
शनिवार को जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंश दीप, जिला पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट, नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुशील कुमार, एडीए आयुक्त श्री अक्षय गोदारा सहित आरएसआरडीसी के अधिकारियों ने एलीवेटेड रोड का निरीक्षण किया। आगामी शनिवार को र्माटिंडल ब्रिज से पुरानी आरपीएससी की ओर यातायात चालू करने के लिए निरीक्षण किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के माध्यम से 152 करोड़ की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत 2.6 किलोमीटर लम्बाई के एलिवेटेड रोड की एक भुजा बनकर तैयार हो गई है।
एलीवेटेड रोड के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंश दीप से प्राप्त निर्देशानुसार आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए शहर के यातायात दबाव को व्यवस्थित करने के लिए एलीवेटेड रोड की नवर्निमित एक भुजा पुरानी आरपीएससी से र्माटिंडल ब्रिज तक एक तरफा यातायात का आवागमन रविवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक आरंभ किया जा रहा है। यातायात आवागमन के दौरान यातायात पुलिस द्वारा आवश्यकतानुसार जाप्ता तैनात कर सुचारू यातायात संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।


शनिवार को जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंश दीप, जिला पुलिस अधीक्षक श्री चुनाराम जाट,नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुशील कुमार, एडीए आयुक्त श्री अक्षय गोदारा ने एलीवेटेड रोड का जायजा लिया। इस मौके पर यातायात पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि एलीवेटेड रोड की लंबाई 2.6 किलोमीटर है। वाई आकार का बनने वाला एलीवेटेड रोड फोर लेन र्माटिंडल ब्रिज से गांधी भवन और गांधी भवन से आगरा गेट तक होगा। इसी प्रकार टू लेन पुरानी आरपीएससी से गांधी भवन तक आगरा गेट से महावीर र्सकिल तक होगा। एलीवेटेड रोड की एक भुजा का एक लेन पर डामरीकरण का कार्यपूर्ण हो गया है।

Previous राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रबुद्ध जन सम्मेलन Next संविदा नर्सेज एसोसिएशन ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स