अजमेर के पुरानी मंडी में रहने वाली महिला से ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है। ठग ने महिला को झांसे में लेकर उनके अकाउंट से 1 लाख 15 हजार रुपए विड्रॉल कर लिए। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुरानी मंडी निवासी अलका सुराणा ने बताया कि सुबह 10 बजे एक अज्ञात नंबर से उनके पास फोन आया। कॉलर ने उन्हें कहा कि उनके फोन पे अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर हुए हैं। जिसके बाद कॉलर महिला को झांसे में लेते हुए एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाई और फोन को हैक करने के बाद उनके यूनियन बैंक अकाउंट से विभिन्न ट्रांजैक्शन के जरिए 1 लाख 15 हजार रुपए विड्रोल कर लिए। पीड़ित महिला ने बताया कि बदमाशों ने उनके फोन के मैसेज भी हैक कर लिए, जिससे उनके पास ट्रांजैक्शन का कोई भी मैसेज नहीं पहुंच रहा था। महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बैंक कर्मचारी बनकर ठगी
कोतवाली थाने के ASI पूरणमल ने बताया कि पुरानी मंडी निवासी अलका सुराणा ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई की उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। जिसने अपने आप को बैंक कर्मचारी बताकर कहा कि आपके अकाउंट में गलती से पैसे आ गए हैं। जिसपर कॉलर ने महिला को झांसे में लेकर उनके अकाउंट से पैसे विड्रोल कर लिए। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।