Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित, फ्लैगशिप योजानाओं पर दें विशेष ध्यान

February 1, 2022
/
Satish
अजमेर, एक फरवरी। विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा ने फ्लैगशिप योजनाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
संभागीय आयुक्त श्री मेहरा की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न विभागों की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें फ्लैगशिप योजनाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। विभागों में खाली पदों पर भरने के संबंध में उच्च स्तर पर अवगत कराने के लिए संभागीय आयुक्त कार्यालय के माध्यम से पत्र व्यवहार करने के लिए कहा गया। विभागीय एवं कार्यालय भवनों के लिए आवश्यक भूमि आवंटन की कार्यवाही के संबंध में संभागीय आयुक्त कार्यालय के माध्यम से भी कार्यवाही आगे बढाई जा सकती है। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को कहा कि संभाग में केवल स्वीकृत दुकानों का ही संचालन होना चाहिए। दुकानों की ब्रांचें तुरन्त प्रभाव से बंद करवाई जाए। शराब की दुकानें निर्धारित समय पर ही संचालित हो। संभाग में अवैध शराब पर पूर्ण अंकुश लगाया जाए। शत प्रतिशत बिलिंग पॉलिसी की पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने रीको के अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण तय मानकों से अधिक नहीं होना चाहिए। क्षेत्रों में सफाई व सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कृषि विभाग के अधिकारियों को फार्म पोण्ड के लक्ष्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए कहा। इसके लिए जागरूकता एवं प्रोत्साहन के लिए अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। श्रम विभाग के माध्यम से श्रमिकों को पूरा लाभ मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जेएलएन चिकित्सालय में सफाई, सुरक्षा एवं निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। समस्त कर्मचारियों को निर्धारित गणवेश में ड्यूटी करने के लिए पाबंद किया जाए। आयुर्वेद विभाग द्वारा कोरोना पोजीटिव व्यक्तियों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाई जाए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र, विद्यालयों एवं चिकित्सालयों के भवनों को आवश्यक रूप से नल कनेक्शन दिए जाए। पेंशन विभाग द्वारा समस्त पेंशेनर्स को तत्काल प्रभााव से पेंशन जारी की जाए।
इस अवसर पर आबकारी विभाग के श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी.बी. सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Previous 810 वें उर्स के मौके पर मंगलवार को संदल उतारे जाने की रस्म अदा की जाएगी Next 810वां उर्स-2022, जुम्मे की नमाज के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स