Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

निजी होटल में आयोजित हुई स्कूली बच्चों के लिए पार्टी, दे सकती है सामुदायिक संक्रमण को दावत

January 19, 2022
/
Satish

अजमेर : प्रदेश में जब कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा रही है ऐसे में कई जगहों पर गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है बुधवार को जिले में कोरोना के 587 नए मरीज मिले वही शहर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले होटल मानसिंह में स्कूली बच्चों का फंक्शन आयोजित करवाया गया है इसकी जानकारी देते हुए क्रिश्चियन गंज थाना एएसआई मोइनुद्दीन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल मानसिंह में शहर के 3 नामचीन स्कूलों की तरफ से बच्चों के लिए पार्टी का आयोजन किया गया है इस पर वह अपनी टीम के साथ होटल पहुंचे और जांच शुरू की उन्हें पता चला कि होटल में तीन अलग-अलग जगहों पर बच्चों के लिए पार्टी का प्रबंध किया गया है और इसके लिए जिला कलेक्टर से मंजूरी भी हासिल की गई है हर एक पार्टी के लिए 50 बच्चों की सीमा तय की गई थी जांच में सामने आया है कि तीनों पार्टियों में कुल मिलाकर सौ सवा 100 बच्चे ही उपस्थित थे इस पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने आयोजन कर्ताओं को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की हिदायत देकर छोड़ दिया अब सवाल ये उठता है कि जब शहर में कोरोना एक बार फिर अपने भयानक रूप में सामने आ रहा है और स्कूली बच्चों के लिए प्रशासन की तरफ से ऑनलाइन क्लासेस तक की व्यवस्था की गई है ऐसे में बच्चों को साथ में लेकर पार्टी करना कितना समझदारी का काम है इस तरह के आयोजनों के दौरान भले ही कितना ही गाइडलाइंस के पालन का दावा किया जाए लेकिन कहीं ना कहीं इस तरह के आयोजन सामुदायिक संक्रमण की दर को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं

Previous गलतफहमी की शिकार युवतियों ने मनचला समझकर की युवक की पिटाई Next 75 घंटे लगातार हुए काम से महावीर सर्कल की बदली सूरत
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स