अजमेर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन अजमेर इकाई ने शहर में बढ़ रहे नकली डीजल व्यापार के खिलाफ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है इसकी जानकारी देते हुए मुख्तार अहमद खान ने बताया कि प्रदेश में और खासतौर पर अजमेर में नकली डीजल की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है प्रदेश सरकार द्वारा बायो डीजल की बिक्री के लिए रिटेल पंप स्वीकृत किए गए बायोडीजल भेजा जा सकता है लेकिन कुछ रिटेलर बायोडीजल नकली बेच रहे हैं इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी डीजल की तस्करी की जा रही है इसी संबंध में राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्थिति से अवगत कराया है उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा अवैध बिक्री पर तुरंत रोक नहीं लगाई जाती है तो पेट्रोलियम डीलर्स की तरफ से 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी

Play Video