अजमेर फोटोग्राफी वीडियोग्राफी एसोसिएशन ने अजमेर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी व्यथा का इजहार किया है ज्ञापन की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन और उपाध्यक्ष नितिन सिंह ने बताया की सरकार द्वारा अभी हाल ही में जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह में सिर्फ 100 लोगों को सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की गई है फोटोग्राफर भी इन्हीं 100 लोगों में सम्मिलित होंगे ऐसे में उनका कहना है कि सरकार द्वारा जारी किए गए इस आदेश से उनके लिए एक बार फिर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा एसोसिएशन का कहना है कि पिछले 2 साल से महामारी के दौर में फोटोग्राफर वैसे ही आर्थिक तंगी की मार झेल रहे थे अब जब व्यवस्थाएं सुधारने के चलते उनका जीवन वापस से पटरी पर आने लगा था ऐसे में सरकार का यह निर्णय एक बार फिर उनके लिए मुसीबत साबित हो रहा है उनकी मांग है कि सरकार अपना निर्णय वापस लेते हुए एक बार फिर शादी समारोह में मेहमानों की संख्या बढ़ाएं ताकि फोटोग्राफी से जुड़े लोग भी अपना जीवन यापन कर सके

Play Video