अजमेर 11 जुलाई । अतिरिक्त महानिदेशक एवं महानिरीक्षक (पुलिस) कारागार श्रीमती मालीनी अग्रवाल ने सोमवार को केन्द्रीय कारागृह अजमेर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने संगीत के माध्यम से कारागृह का वातावरण सकारात्मक बनाने की बात कही।
जेल अधीक्षक श्रीमती सुमन मालीवाल ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक एवं महानिरीक्षक (पुलिस) कारागार श्रीमती मालीनी अग्रवाल द्वारा निरीक्षण के दौरान कारागृह की कार्यालय व्यवस्था, बंदी वस्त्र भण्डार, बंदियान कैन्टीन, पुस्तकालय एवं बंदियान लंगर की गतिविधियों और आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था का बारिकी से निरीक्षण किया गया। उन्हें क्वार्टर गार्ड पर आरएसी गार्ड और कारागृह के अन्दर जेल ब्रास बैण्ड द्वारा जनरल सल्यूट के साथ गार्ड ऑफ ओनर दिया गया। जेल में संचालित विभिन्न नवाचार, सुधारात्मक गतिविधियों ब्रास बैण्ड, आईटीआई में ट्रेड कोपा व इलेक्ट्रीशियन, हेल्प डेस्क, साक्षरता कक्षाओं, योगा और नेचुरोपैथी, ब्यूटी कल्चर एवं हेयर ड्रेसिंग कार्यक्रमों की सराहना की।जेल में संचालित कक्षाओं एवं कोर्स की जानकारी ली। श्रीमती अग्रवाल ने नवाचारों की सराहना कर अन्य स्थानों पर भी लागू करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नवीन म्यूजिकल आशाएँ बंदी ऑर्केस्ट्रा टीम के बंदी गिरिश, चन्द व गौरव द्वारा पे्ररणा दायक गीतों एवं संगीत से समा बांध दिया । बंदी बृजमोहन ने स्वरचित कविता दिल से मैं संविधान की इज्जत करता हूँ का कृत्य पाठ किया। कारागृह उद्योगशाला के खाती खाने में दण्डित बंदी नरसी पुत्र फुसा द्वारा बनाया गया लकड़ी का फूलदान और महिला बंदियों द्वारा बनाई गई पेन्टिंग का श्रीमती मालीनी अग्रवाल द्वारा अनावरण किया गया।
श्रीमती अग्रवाल ने अपने संबोधन में कारागृह में संचालित नवाचारों बास बैण्ड, हेल्थ डेस्क, साक्षरता कक्षाओं की सराहना की। नवीन म्यूजिकल आशाएँ बंदी ऑर्केस्ट्रा टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। संगीत मानसिकता में बदलाव लाता है। संगीत के माध्यम से कारागृह का वातारण सकारात्मक बनेगा। कारागृह में आयोजित विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यमसे सीख कर जीवन में नई पहचान बनाई जा सकती है । रिहा होने के बाद समाज में सकारात्मक भावना के साथ रहे। कारागृह में रहने के दौरान समय का सदुपयोग करे। बंदियों को मंच के माध्यम से जेल नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। कारागृह में पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जेल उपाधीक्षक श्री प्रदीप लखावत, श्री पारसमल जांगिड़, कारापाल श्री लालचंद,उपकारापाल श्री मुकेश भाटी, श्री सत्येन्द्र, श्रीमती दिव्या चौधरी एवं श्री बनवारीलाल शर्मा सहित जेल अधिकारी उपस्थित रहे।