राजस्थान वाणिज्य कर सेवा महासंघ के सदस्यों ने कर भवन पर सरकार द्वारा किए गए वाणिज्य कर विभाग के पुनर्गठन पर विरोध जताया है इस संबंध में महा संघ के सदस्य मनोज डांगी ने कहा कि सरकार ने वाणिज्य कर विभाग का पुनर्गठन किया है जिसकी वजह से जोनल लेवल पर कई पद समाप्त हो चुके हैं और पदोन्नति के अवसर भी काफी कम हो गए हैं जिसकी वजह से अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी इस समस्या का समाधान करें मांगे पूरी नहीं होने पर महासंघ के सदस्यों द्वारा आगे की रणनीति का निर्धारण किया जाएगा फिलहाल महासंघ के सभी सदस्य हाथों पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं गौरतलब है कि अभी 2 दिन पहले ही वाणिज्य कर सेवा महासंघ के सदस्यों ने प्रदेश के विधायकों और विधानसभा प्रत्याशियों को ज्ञापन सौंपकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया था

Play Video