Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
ajmer dargah area

अजमेर दरगाह क्षेत्र में कट्टरपंथी बयान बन रहे हैं व्यापार के दुश्मन

July 10, 2022
/
Satish

अजमेर आने वाले लोगों में से अधिकांश लोग धार्मिक पर्यटक के रूप में अजमेर में प्रवेश करते हैं यहां स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में श्रद्धालुओं की भीड़ हमेशा लगी रहती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है शुक्रवार को जुम्मा होने के बावजूद भी दरगाह की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा आपको बताते हैं इसके पीछे के कारण क्या है....
भड़काऊ भाषण बने अर्थव्यवस्था के दुश्मन
ख्वाजा गरीब नवाज के खादिमों की तरफ से दिए जा रहे भड़काऊ बयानों के बाद यहां आने वाले लोगों की भीड़ में कमी आई है गरीब नवाज की दरगाह लगातार नकारात्मक कारणों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है जिसका असर रेस्टोरेंट और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों पर भी होने लगा है गौरतलब है कि अब तक नूपुर शर्मा मामले को लेकर दरगाह के तीन खादिम भड़काऊ बयान दे चुके हैं जिसमें गौहर चिश्ती सलमान चिश्ती और अंजुमन सरवर चिश्ती शामिल है रेस्टोरेंट और ट्रांसपोर्ट का कारोबार करने वाले लोगों की आय पिछले कुछ दिनों के मुकाबले मात्र 10 परसेंट ही रह गई है इतना ही नहीं कई लोगों ने होटलों में की हुई एडवांस बुकिंग को भी रद्द कर दिया है जिसकी वजह से दरगाह बाजार दिल्ली के डिग्गी बाजार खादिम मोहल्ला कमानी गेट अंदर कोड सहित लाखन कोटडी के कई होटल और गेस्ट हाउस रोजाना बड़ा नुकसान उठा रहे हैं क्योंकि इन होटल और गेस्ट हाउस में ठहरने के लिए नमाज भी अजमेर आ ही नहीं रहे हैं।
होटल से लेकर मिठाइयों तक का धंधा पड़ा मंदा
जन्नत ग्रुप ऑफ़ होटल्स के मालिक रियाज खान बताते हैं अजमेर आने वाले लोगों पर नफरत भरे बयानों का नकारात्मक असर पड़ने लगा है देश में जो भी कुछ होता है उसका सर अजमेर के बाजार पर जरूर पड़ता है उदयपुर में हुए बर्बर हत्या कांड के बाद से लोगों ने होटलों में अपनी बुकिंग रद्द करवाना शुरू कर दिया था वही सोहन हलवे की प्रसिद्ध मिठाई की दुकान ख्वाजा गरीब नवाज स्वीट्स के मालिक शदब सिद्दीकी का कहना है कि अजमेर के व्यापारियों की कमाई 90 परसेंट तक घट गई है।
कट्टरपंथी बयान बन रहे हैं व्यापार के दुश्मन
अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती के उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस के साथ संबंध सामने आए हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को इनाम के तौर पर अपना मकान देने का ऐलान करने वाले सलमान चिश्ती को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन वायरल वीडियोस के आधार पर राजस्थान पुलिस पर उसे बचाने का भी आरोप लगा हुआ है इधर दरगाह कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती अभी एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने हिंदुओं की कमाई खत्म करने और भारत को हिला देने की धमकी दी थी।
इन सभी घटनाक्रमों की वजह से सीधा नकारात्मक असर अजमेर की अर्थव्यवस्था पर पड़ता नजर आ रहा है
दरगाह बाजार व्यापारिक एसोसिएशन की अध्यक्ष का बयान आया सामने
दरगाह बाजार व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष होतचंद श्रीनानी ने कहा कि नफरत भरे बयानों के बाद से लोग दरगाह आने से डरने लगे हैं जिसकी वजह से यहां आने वाली बस वीडियो कोच आदि खाली आ रहे हैं दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में खाली बैठे हुए हैं इस बार बकरा ईद पर व्यापारियों को कम से कम 50 करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है

Previous उदयपुर में युवक की हत्या पर अजमेर दरगाह दीवान का बड़ा बयान Next बकरा ईद के मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज की मशहूर अजमेर दरगाह में अदा की गई नमाज़
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स