राजस्थान पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को अजमेर पहुंचे इस दौरान लाठर ने पुलिस लाइन स्थित बैरक का लोकार्पण किया और जवाहर रंगमंच पर आयोजित किए गए स्पीक अप अभियान में भी शिरकत की कार्यक्रम में लाठर के साथ जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित अजमेर रेंज आई जी एस सेंगथिर एसपी विकास शर्मा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने कहा कि महिलाओं और बच्चों पर हो रहे अत्याचारों में बढ़ोतरी के पीछे की सबसे बड़ी वजह बच्चों में नैतिक मूल्यों और संस्कारों की कमी होना है ऐसे में स्कूल के शिक्षकों और परिजनों की जिम्मेदारी है कि वह बच्चों को अच्छे संस्कार दें जिससे वह अच्छे इंसान बन सके लाठर ने सोशल मीडिया को बच्चों के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि माता-पिता को इस बात पर नजर रखनी चाहिए कि उनके बच्चे सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के स्कूल प्रधानाध्यापक और प्राचार्य को भी विभिन्न जानकारियों से रूबरू करवाया गया और बताया गया कि इस कार्यक्रम के जरिए बालिकाओं को जागरूक कर उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाना सभी की जिम्मेदारी है

Play Video