अजमेर रसद अधिकारी अंकित पचार को सेवा से बर्खास्त किए जाने के विरोध में अजमेर राशन डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पचार की पुनर बहाली की मांग की है इस बारे में जानकारी देते हुए नारेली से आए राशन डीलर नारायण सिंह भाटी ने कहा कि डिस्ट्रीब्यूटर और अन्य लोगों द्वारा की गई धांधली की सजा रसद अधिकारी पचार को दी गई है सरकार का यह एकतरफा फैसला है जिसका समस्त राशन डीलर द्वारा विरोध किया जा रहा है यदि जल्द से जल्द सरकार पचार को उनकी सेवा में बहाल नहीं करती है तो राशन डीलर एसोसिएशन अजमेर की तरफ से एक तारीख से होने वाले राशन वितरण के दौरान 3 दिन तक नो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी

Play Video