अजमेर, 19 जुलाई। रीट परीक्षा-2022 के दौरान परिवहन व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हेमंत स्वरूप माथुर की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हेमंत स्वरूप माथुर ने बताया कि रीट परीक्षा 2022 आगामी 23 एवं 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा संचालन समिति के अध्यक्ष एवं कलक्टर श्री अंश दीप के निर्देशानुसार परिवहन व्यवस्था प्लान के लिए बैठक आयोजित की गई। परीक्षा अवधि में अजमेर से 6161 अभ्यर्थी जिले से बाहर अन्य जिलों में प्रस्थान करेंगे। अन्य जिलों एवं राज्यों से 31 हजार 509 अभ्यर्थी अजमेर जिले में आने की संभावना है। अजमेर जिले के विभिन्न उपखण्ड एवं तहसील क्षेत्रों से जिला मुख्यालय पर 11 हजार 698 अभ्यर्थी आने की संभावना है। परीक्षा के लिए आने व जाने वाले अभ्यर्थियों की परिवहन व्यवस्था के लिए न्युनतम 170 बसें उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा 150 निजी वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। ये बसें परीक्षा अवधि के दौरान उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि जिले के अन्दर विभिन्न तहसील मुख्यालयों ब्यावर, भिनाय, केकड़ी, मसूदा, किशनगढ़, नसीराबाद, पीसांगन एवं सरवाड़ से आने-जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक बसें एक दिन पूर्व रात्रि को ही उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा चिन्हित किए गए रोडवेज बस स्टेण्ड पर खडी कर दी जाएगी। प्रथम एवं तृतीय पारी केलिए ये बसें प्रातः 6 बजे अभ्यर्थियों को लेकर रवाना होगी। द्वितीय एवं चतुर्थ पारी की परीक्षा के लिए बसें प्रातः 11 बजे तक इन बस स्टेण्डस पर उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा 4 पारी में होगी। 23 जुलाई को प्रथम एवं द्वितीय तथा 24 जुलाई को तृतीय एवं चतुर्थ पारी की परीक्षाएं आयोजित होगी। अजमेर जिले में अन्य जिलों से 25 हजार 340 तथा अन्य राज्यों 30 हजार 293 परिक्षार्थी आएंगे। इनके अलावा जिले के विभिन्न उपखण्ड एवं तहसील मुख्यालयों से 11 हजार 698 अभ्यर्थी अजमेर मुख्यालय पर आने की संभावना है।
चैक पोस्ट होंगे स्थापित
जिले में आने वाले वाहनों एवं जिले से जाने वाले वाहनों के लिए अजमेर में 3 स्थानों पर चैक पोस्ट स्थापित की जाएगी। ये चैक पोस्ट जयपुर रूट को चैक करने के लिए जेल तिराहे पर, नागौर रूट को चैक करने के लिए जी मॉल पुरानी चौपाटी पर तथा भीलवाड़ा एवं पाली रूट को चैक करने के लिए पर्बतपुरा चौराहे पर स्थपित होंगे। नागौर से आने वाले अभ्यर्थियों की सर्वाधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए रोडवेज बस स्टेण्ड के अतिरिक्त एक अस्थायी बस स्टेण्ड नागौर जाने वाली बसों के लिए आजाद पार्क के पास स्थापित होगा।रोडवेज बस स्टेण्ड के अन्दर परिवहन व्यवस्था के संदर्भ में प्रशासनिक केम्प तथा रोडवेज बस स्टेण्ड के बाहर परिवहन विभाग एवं निजी वाहन अधिग्रहण प्रकोष्ठ के लिए काउण्टर्स लगाए जाएंगे। परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए अजमेर से नागौर, सीकर, टोंक, जयपुर, पाली एवं जोधपुर के लिए 9 संभावित रूट तय किए गए। इन पर रोडवेज द्वारा लगातार बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
होंगे कन्ट्रोल रूम स्थापित
परीक्षा अवधि में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक परिवहन विभाग, पुलिस, कलेक्ट्रेट एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा कन्ट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट के 0145-2422517, पुलिस के 0145-2629166, रोडवेज के 0145-2429398, परिवहन विभाग के 0145-2787047 तथा नगर निगम के 0145-2429920 टेलिफोन नम्बरों पर परिक्षार्थी सम्पर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारीडॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परिवहन अधिकारीश्री राजीव शर्मा,उप पुलिस अधीक्षकश्री शमशेर खान,यातायात निरीक्षकश्रीमती नीतू राठौड़, राजस्थान राज्य पथ निगम के मुख्य प्रबंधक श्री जावेद अली,श्री सुदीप शर्मा,श्री राकेश सारस्वत,श्री शिव कुमार एवंनगर निगम के राजस्व अधिकारीश्री पवन मीणा उपस्थित थे।