अजमेर रामगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खानपुरा निवासी चरण सिंह ने कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट करने और कार का शीशा तोड़कर 95 हजार रुपए लूट लेने का मुकदमा दर्ज करवाया है इसकी जानकारी देते हुए चरण सिंह ने बताया कि उनका भाई परमेश्वर सिंह अपने दोस्त फोटोग्राफर सूरज को छोड़ने के लिए कंचन नगर जा रहा था इसी दौरान खानपुरा निवासी नरपत सिंह संतोष विशाल सिंह कुशाल सिंह ने उनकी स्कॉर्पियो कार पर हमला करते हुए उसका शीशा तोड़ दिया और कार में रखे 95 हजार रुपे भी निकाल लिए आरोपियों ने परमेश्वर सिंह के साथ भी मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी आरोपियों का कहना है कि पीड़ित परिवार उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत उनके रिश्तेदार हैं आरोपियों ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी है जिस पर पीड़ित परिवार की तरफ से रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है चरण सिंह का कहना है कि नरपत सिंह और उनका परिवार उनके खिलाफ कई बार झूठे मुकदमे दर्ज करवा चुका है गौरतलब है कि बुधवार को ही कलेक्ट्रेट परिसर में नीति पत्र लेखक नरपत सिंह रावत की टेबल पर तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया था फिलहाल चरण सिंह और उनके परिवार की शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल ते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है

Play Video