अजमेर किशनगढ़ की संवत्सर स्थित पंडित दीनदयाल राजकीय उच्च प्राथमिक गर्ल्स स्कूल में टीचर द्वारा बच्चियों को पीटने का मामला सामने आया है जिसके बाद आक्रोशित परिजन और पार्षद स्कूल पहुंचे और अपना विरोध जताया स्कूली बच्चियों का कहना है कि टीचर परमेश्वर चौधरी आए दिन छात्राओं को डांटता और मारता था आज भी जब एन डबल में 4 बच्चियां खेल रही थी तो आरोपी टीचर परमेश्वर चौधरी ने इन बच्चों को डांटा इनमें से दो छात्राएं तो भाग गई वही सातवीं क्लास में पढ़ने वाली दो बच्चियों की नीम की लकड़ी से पिटाई कर दी इसके बाद दोनों बच्चियां रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई इसके बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय पार्षद किशन गुर्जर स्कूल पहुंचे और विरोध जताया वहीं इस मामले में स्कूल के संस्था प्रधान राजेश कुमार ने कहा कि आरोपी टीचर कई बार उनसे भी अभद्रता कर चुका है आरोपी टीचर के खिलाफ गांधीनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी लेकिन आपसी समझौते के बाद इस शिकायत को वापस ले लिया गया संस्था प्रधान राजेश कुमार का कहना है कि अब उन्हें ऐसा टीचर स्कूल में नहीं चाहिए बच्चों को पीट कर उसने हदें पार कर दी हैं और इसे लेकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी

Play Video