Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

सर्व धर्म के धर्म गुरु अजमेर में निकालेंगे शांति मार्च

July 11, 2022
/
Satish

अजमेर मंगलवार को अजमेर में शांति स्थापना और सर्व धर्म समभाव की एकता का संदेश देने के लिए एक शांति मार्च का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी धर्मों के धर्मगुरु शामिल होंगे जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से भी मार्च के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिला कलेक्टर अंशदीप सिंह और एसपी चुनाराम जाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सभी धर्मों के धर्मगुरु ने हिस्सा लिया जिसमें शांति मार्च को लेकर रणनीति बनाई गई जिला कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सभी धर्मों के प्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों की तरफ से शांति मार्च के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन को मैसेज किए जा रही थी जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से शांति मार्च के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है एक सकारात्मक संदेश के लिए आयोजित की जा रही इस रैली को लेकर जिला प्रशासन भी उत्साहित है इस रैली में डीजे सहित लोगों को नारेबाजी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी मंगलवार शाम 5:00 बजे यह शांति रैली सुभाष उद्यान से शुरू होकर गांधी भवन पर खत्म होगी इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न धार्मिक स्थलों पर रैली का स्वागत किया जाएगा वही अंजुमन सचिव सैयद सरवर चिश्ती के विवादास्पद बयानों को लेकर सवालों के जवाब में जिला कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में जांच जारी है इसीलिए इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे वही अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने आम जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस शांति मार्च में शामिल होकर अजमेर की एकता का परिचय दें

Previous बकरा ईद के मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज की मशहूर अजमेर दरगाह में अदा की गई नमाज़ Next नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स