Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

जेल में बंद कैदी की हत्या की साजिश को एसओजी इंस्पेक्टर ने किया नाकाम

January 18, 2022
/
Satish

अजमेर एसओजी टीम के इंस्पेक्टर भूराराम खिलेरी प्रतापगढ़ जेल में बंद कैदी की हत्या की साजिश को ना काम करने के साथ ही उदयपुर पुलिस के सहयोग से मुंबई के एक स्कूटर सहित दो आरोपियों को पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है सभी आरोपियों के खिलाफ अंबामाता थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है मिली जानकारी के अनुसार एसओजी इंस्पेक्टर भूराराम खिलेरी को प्रतापगढ़ जेल में बंद कैदी फैजल की हत्या करने की जानकारी मिली थी इस संबंध में जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि दुबई में कांच की फैक्ट्री चलाने वाला मूसा और उसके पिता याकूब जेल में बंद फैजल को मरवाना चाहते हैं इस काम के लिए उन्होंने उदयपुर के किशनपोल निवासी सन्नी उर्फ हसनैन अली और मुंबई के शूटर परवेज को फैजल की हत्या का काम सौंपा है आरोपियों ने साजिश बनाई थी जिसके तहत प्रतापगढ़ जेल से निकलते ही फैजल को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया जाता यदि इसमें कामयाबी नहीं मिलती तो फैजल को हॉस्पिटल में सल्फास की गोलियां देकर मौत की नींद सुला दिया जाता तकनीकी माध्यमों से बदमाशों की साजिश का पता लगाने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को दबोच लिया सनी ने 80 हजार रुपए में पिस्टल और कारतूस खरीदे थे जब शूटर परवेज मुंबई से उदयपुर पहुंचा तो पुलिस ने उसका पीछा कर बीच बाजार में उसे दबोच लिया गौरतलब है कि फैजल मूसा की बहन का पति है जिससे उसका तलाक हो गया था इसके बाद मूसा ने पैदल के साथ मुंबई में मारपीट करके पिस्टल रखने के आरोप में उसे जेल भिजवा दिया था इससे दोनों परिवारों के बीच रंजीत पैदा हो गई थी कुछ समय पहले ही पैदल नहीं मूसा के परिवार के दो सदस्यों की हत्या कर दी थी जिसका बदला लेने के लिए मुंह से उसकी हत्या करवाना चाहता था पुलिस ने इस मामले में मूसा सहित अन्य आरोपियों को भी नामजद किया है

Previous जिला कलक्टर श्री अंश दीप की अध्यक्षता में गैस वितरण कमेटी की बैठक आयोजित Next फर्जी परीक्षार्थी बैठाने वाले दलाल को अलवर से किया गिरफ्तार
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स