Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Train will not come to ajmer

26-27 जनवरी को कुछ ट्रेनें अजमेर स्टेशन पर नहीं आएंगी

January 26, 2022
/
Satish

अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय कॉलेज के सामने लाल फाटक पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य के तहत 26-27 जनवरी काे लोहे के गर्डर रखे जाएंगे। इसीलिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें अजमेर स्टेशन पर नहीं पहुंचेंगी।

इनका संचालन मदार-आदर्शनगर/दौराई के बीच बाई पास किया जाएगा। इन ट्रेनों से अजमेर आने वाले यात्रियों या अजमेर से जाने वाले यात्रियों काे मदार या आदर्श नगर से उतरना-चढ़ना पड़ेगा।

26 जनवरी काे ये ट्रेनें प्रभावित होंगी

गाड़ी संख्या 09721 जयपुर-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन है। यह ट्रेन जयपुर से आते समय मदार स्टेशन पर रुकेगी। वहां से बाइपास के जरिए आदर्श नगर रेलवे स्टेशन जाएगी।
ट्रेन संख्या 19610 ऋषि केश-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ऋषि केश से आते समय मदार स्टेशन पर रुकेगी और वहीं से बाइपास होते हुए आदर्श नगर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ एक्सप्रेस जयपुर से आते समय मदार स्टेशन पर रुकेगी और वहां से बाइपास होते हुए आदर्श नगर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09616 मारवाड़-अजमेर पैसेंजर ट्रेन मारवाड़ से आते समय दौराई स्टेशन पर समाप्त हाे जाएगी। यह गाड़ी दौराई-अजमेर के बीच कैंसिल रहेगी।
27 जनवरी को ये ट्रेनें प्रभावित होगी

ट्रेन संख्या 19605 मदार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस मदार जंक्शन से 7.25 बजे रवाना होगी और बायपास होते हुए आदर्शनगर पहुंचेगी वहां से उदयपुर के लिए रवाना हाेगी।
ट्रेन संख्या 09721 जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस जयपुर से आते समय मदार स्टेशन पर पहुंचेगी और वहां से बायपास होते हुए आदर्श नगर जाएगी।
ट्रेन संख्या 09616 मारवाड़ जंक्शन-अजमेर दौराई स्टेशन पर 70 मिनट रेगुलेट (नियमित) की जाएगी।

Previous शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, तीन फर्मों से लिए नमूने, होगी जांच Next अजमेर शहर में शान से लहराया गणतंत्र दिवस पर तिरंगा
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स