Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

विशेष योग्यजन आयुक्त ने किया विद्यालय का निरीक्षण

July 28, 2022
/
Satish

अजमेर 28 जुलाई। विशेष योग्यजन आयुक्त श्री उमाशंकर शर्मा ने गुरूवार को मूक बधिर विद्यालय का निरीक्षण किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि विशेष योग्यजन आयुक्त श्री उमाशंकर शर्मा द्वारा अजमेर प्रवास के दौरान विभाग की विशेषयोग्य जन योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। चलन निःशक्ताविशेषयोग्यजनों को स्कूटी के लिए आवेदन ऑनलाईन भराने के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए कहा। साथ ही वंचित विशेषयोग्यजनों को पेंशन, पालनहार,अंग उपकरण एवं छात्रवृत्ति योजनाओं से जोडा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित मूक बधिर विद्यालय वैशाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटर कक्ष,स्मार्ट क्लास,इण्डियन साईन-लेंगवेेज क्लास का निरीक्षण किया गया। साथ ही संस्था द्वारा संचालित आवासीय बालक (बधिर)छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भोजन-कक्ष,रसोई -घर का निरीक्षण किया। बधिर विधालय मे उपस्थित लगभग 209 विद्यार्थियों को आयुक्त द्वारा फल वितरण किया गया। संस्था की व्यवस्था सन्तोषप्रद पाई गई। निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण अधिकारी श्री विशाल सिंह सौलंकीएवं संस्था प्रधान श्री सन्त कुमार उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर मे आयोजित बैठक में श्री शर्मा उपस्थित रहे। राजस्थान दिव्यांगजन नियम 2018 के अध्याय 3 के नियम 6 (2) के अन्तर्गत दिव्यांग जनो की श्रेणी मे छुट एवं शिथिलता देने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्य डॉ जसवन्त सिंह राठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाग लिया ।

Previous MDS यूनिवर्सिटी में छात्र नेताओं ने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी Next विद्यालयों में होंगे रोड़ सेफ्टी क्लब गठित, बेस्ट रोड़ सेफ्टी विद्यालयों को मिलेंगे अवार्ड
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स