Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

हर गांव-ढाणी तक पहुंचेगा खेल,ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

September 12, 2022
/
Satish

अजमेर, 12 सितम्बर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत व आरटीडीसी चेयरमैन श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने सोमवार को ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के पंचायत स्तरीय सफल समापन के बाद आज ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हो रहा है। आज जो बच्चे खेलों में भाग ले रहे है उन सभी में गुरूओं की आदर्श शिक्षा नजर आ रही है। यहां पर सभी गुरू और पीटीआई सजग दिखाई दे रहे हैं क्योंकि वे सभी इन खेलों के प्रति समर्पित हैं। गुरूओं को अपने छात्रों में अच्छे संस्कार डालने चाहिए। प्रत्येक गुरू ईश्वर का रूप होता है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सोच है कि हर ढाणी हर गांव का बच्चा खेले और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते। उनकी मंशा के परिणाम स्वरूप आज ग्रामीण बच्चों, जवानों और वृद्धों में खेलों की भावना का विकास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सोच है कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिले। हर पात्र आदमी को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। राज्य सरकार ने उत्कर्ष खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरियाें में नियुक्तियां दी हैै। राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आरजीएचएस योजना को लागू किया है। राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू की है।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक परिवार को 10 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। कोई भी परिवार 850 रूपए में रजिस्ट्रेशन करवाकर इस स्वास्थ्य बीमा योजना में जुड़ सकता है।
आरटीडीसी के चेयरमैन श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने राजस्थान की जनता के लिए जनकल्याणकारी फैसले लिए हैं। उनकी कलम हमेशा गरीब और नौजवान के लिए चली हैै। श्री गहलोत की मंशा के अनुरूप ही राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उत्कर्ष खिलाड़ियों को खेल कोटे से नौकरियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि छोटी से छोटी ढाणी में बैठे हुए प्रतिभावान बच्चों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका दिया जाना चाहिए। राज्य सरकार की ओर से इन खेलों में संसाधनों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। पहले दिन प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के मुकाबले हुए। इनमें 41 ग्राम पंचायतों के 1900 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम में गुजरात के विधायक श्री हिम्मत सिंह पटेल, सौरभ बजाड़, उपखण्ड अधिकारी श्री महावीर सिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य श्री महेन्द्र सिंह, श्री नन्दाराम एवं श्री शिवराज सिंह पलाड़ा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Previous इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, प्रभारी मंत्री श्री मालवीया ने किए जॉबकार्ड वितरित Next बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में मंत्री पर फेंके जूते
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स