अजमेर 12 अगस्त। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा ने मसूदा में निरीक्षण कर जन सुनवाई की। स्थानीय विधायक श्री राकेश पारीक ने भी अभाव अभियोग सुने।
उपखण्ड अधिकारी मसूदा श्रीमती संजू मीणा ने बताया कि संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा ने शुक्रवार को उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई का मसूदा में निरीक्षण किया। जन सुनवाई में स्थानीय विधायक श्री राकेश पारीक ने भी अभाव अभियोग सुने। मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा भी की ।
श्री मेहरा ने अजमेर जिले केमसूदा उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जन सुनवाई की। इस दौरान मसूदा के ग्रामीणों ने 55 परिवेदनाएं प्रस्तुत की। श्री मेहरा ने इनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। मौके पर ही स्थानीय निवासी श्री पूरन खटीक को स्वच्छ भारत अभियान की अनुदान राशि का भुगतान आदेश जारी कर सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार म्युटेशन खुलवाकर तत्काल नकल जारी की गई। शेष प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर निस्तारण के निर्देश दिए गए।
लोक सेवाओं की सहायक निदेशक श्रीमती देविका तोमर ने बताया कि अजमेर जिले में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त 181 प्रकरणों में से 30 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उपखण्ड अजमेर के 10 में से 8, ब्यावर के 12 में से 4, किशनगढ़ के 13 में से 4, केकड़ी के 9 में से 3, मसूदा के 55 में से 2, भिनाय के 14 में से 5 एवं अंराई के 10 में से 4 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण हुआ। जन सुनवाई के दौरान नसीराबाद में 11, सरवाड़ में 11, पीसांगन में 18, रूपनगढ़ में 7, पुष्कर में 10 तथा टॉडगढ़ में एक प्रकरण दर्ज किए गए।