अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के अस्थि रोग विभाग में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत घुटने के दोनों जोड़ों का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया इस मौके पर मौजूद विभाग की टीम ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जेएलएन हॉस्पिटल में घुटने और कूल्हे के जोड़ों का प्रत्यारोपण नियमित रूप से जारी है विभाग द्वारा अत्याधुनिक ऑर्थाेपेडिक सेंटर विकसित किया जा रहा है यहां मरीजों को सभी तरह की ट्रॉमा सर्जरी दूरबीन से लिगमेंट सर्जरी इलिजारोव सर्जरी आदि उपलब्ध करवाई जा रही हैं विभाग की टीम का कहना है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत विभाग वे सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवा रहा है जो किसी भी निजी अस्पताल में उपलब्ध करवाई जाती है इसके साथ ही विभाग में नवाचार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है इस मौके पर अस्थि रोग विभाग की टीम में डॉक्टर एस के भास्कर डॉक्टर हिमेशवर हर्षवर्धन भागवत सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे

Play Video