Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

23 कार्यालयों का औचक निरीक्षण, 30 कर्मचारी गैरहाजिर

April 26, 2022
/
Satish

अजमेर, 26 अप्रैल। अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने मंगलवार को 23 कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। हाथीभाटा स्थित कार्यालय में 30 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। इन सभी को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।
अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण के निर्देश पर आज विभिन्न कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति की आकस्मिक जांच की गई। सचिव प्रशासन एन.एल. राठी एवं संयुक्त निदेशक आर.के. अरोड़ा ने मंगलवार प्रातः हाथीभाटा स्थित निगम के विभिन्न कार्यालयों की आकस्मिक जांच की। हाथीभाटा में निगम के 19 कार्यालय है।
सचिव श्री राठी ने बताया कि निगम के इस कार्यालयों में 166 कर्मचारी कार्यरत है। जांच में 108 कर्मचारी समय पर उपस्थित तथा 30 कर्मचारी बिना सूचना गैरहाजिर पाए गए। शेष कर्मचारी विधिवत रूप से छुट्टी पर थे। गैरहाजिर कर्मचारियों को नियमानुसार नियंत्रण अधिकारी के माध्यम से नोटिस देकर जवाब मांगा जा रहा है। आदतन गैरहाजिर रहने वाले कार्मिकों को नियमानुसार नोटिस देकर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। सचिव राठी ने किशनगढ़ के चार कार्यालयों का भी निरीक्षण किया।
डिस्कॉम प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता उपभोक्ता की संतुष्टि है। सभी कर्मचारियों को समय की पाबंदी के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सभी सीनियर ऑफिसर्स को निर्देश दिए गए हैं कि अपने अधीन कार्यालयों में कर्मचारियों की शत-प्रतिशत समय पर उपस्थिति और समयबद्ध समस्या निराकरण के निर्देश दिए गए हैं।

Previous फिल्म एक्ट्रेस ईशा देओल अजमेर पहुंचीं, दरगाह में जियारत कर मांगी अमन चैन की दुआ Next अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा ने देखी समाज कल्याण से जुड़ी संस्थाओं की व्यवस्थाएं
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स